डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने देश के सबसे महत्वपूर्ण संगठनों में से एक डीआरडीओ और इसरो में कार्य किया। उन्होंने वर्ष 1998 के द्वितीय पोखरण परमाणु परिक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्ष 2002 में कलाम भारत के राष्ट्रपति चुने गए और 5 वर्ष की अवधि की सेवा के बाद, वह शिक्षण, लेखन और सार्वजनिक सेवा में लौट आए थे। Dr. A. P.J. Abdul Kalam served in DRDO and ISRO, one of the most important organizations in the country. He was also instrumental in the second Pokhran nuclear test in 1998. In 2002, Kalam was elected President of India and after serving a 5-year term, he returned to teaching, writing and public service. अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु राज्य में एक तमिल मुस्लिम परिवार में हुआ था। Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam was born on 15 October 1931 in a Tamil Muslim family in Rameswaram, Tamil Nadu state. कलाम साहब ने अपने जीवन में कई ऐसे कार्य किये हैं जिसके कारण सभी धर्मों और सम्प्रदायों के लोग आज भी उ...