धम्मं शरणं गच्छामि।

बुद्ध पूर्णिमा वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा का दिन है। इस शुभ दिन भगवान बुद्ध ने नेपाल के लुम्बिनी नाम स्थान पर 563 बी.सी. में जन्म लिया। यह वही दिन है, जिस दिन 528 बी.सी. में उन्होंने बोधगया में एक वृक्ष के नीचे यह जाना कि सत्य क्या है? और इसी दिन कुशीनगर में 483 बी.सी. पूर्व 80 वर्ष की अवस्था में अपनी नश्वर शरीर को त्याग दिया।
Buddha Purnima is the full moon day of the Shukla Paksha of Vaishakh month. On this auspicious day, Lord Buddha visited Lumbini, Nepal in 563 B.C. Took birth in  This is the same day as 528 B.C. In Bodh Gaya, he learned what is the truth under a tree. And on the same day in Kushinagar, 483 B.C. He abandoned his mortal body at the age of 80 years.

यह एक अद्भुत संयोग है कि वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन जन्म लिया और इसी पूर्णिमा को ज्ञान भी प्राप्त किया। वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन ही अपने शरीर को त्याग किया, इसलिए यह शुभ-दिन भगवान बुद्ध को समर्पित है और महात्मा बुद्ध की जयंती के रूप में 'बुद्ध पूर्णिमा' के नाम से मनाया जाता है।
It is a wonderful coincidence that he was born on the full moon day of Shukla Paksha of Vaishakh month and also attained knowledge on this full moon day. He sacrificed his body on the full moon day of Shukla Paksha of Vaishakh month, so this auspicious day is dedicated to Lord Buddha and is celebrated as 'Buddha Purnima' as the birth anniversary of Mahatma Buddha.

महात्मा बुद्ध का जीवन सत्य की खोज के साथ दुःखो के निर्वाण के प्राप्ति के लोगों को उपदेश देने के साथ ही साथ उन लोगों को सन्मार्ग पर लाने के लिए लगा दिया। उनके द्वारा मानवीय जीवन से संबंधित दुःख के हर पहलू पर चर्चा किया है और उसका समाधान भी बताये है। महात्मा बुद्ध ने जितना कहा और जितना समझाया, उतना संभवतः किसी अन्य ने नहीं बताया है, सैकड़ों ग्रंथ ऐसे है जो उनके उपदेशों से भरे पड़े है। महात्मा बुद्ध का मार्ग दुःख से मुक्ति का मार्ग है, और शाश्वत आंनद की प्राप्ति का मार्ग है।
Mahatma Buddha's life was spent with the pursuit of truth, preaching to the people of the attainment of nirvana of sorrows, as well as to bring those people on the way to the sunrise.  He has discussed every aspect of grief related to human life and has also given its solution. No one has told as much as Mahatma Buddha said and explained, there are hundreds of texts which are filled with his teachings. The path of Mahatma Buddha is the path to freedom from sorrow, and the path to the attainment of eternal bliss.

एक बार महात्मा बुद्ध से एक भिक्षु ने प्रश्न किया- "बुद्ध हो जाने के बाद आपने अपने मन को कहा लगाया? क्योंकि बुद्ध बन जाने बाद उसके लिए यह संसार तो निरर्थक है और इस संसार में रहने के लिए अपने मन को कहीं पर तो लगाना आवश्यक है" तब उन्होंने उत्तर दिया- "तुम लोगों से चर्चा करने में।"
Once a monk asked Mahatma Buddha - "After becoming Buddha you said your mind? Because after becoming Buddha this world is meaningless and to live in this world, you must put your mind somewhere.  Necessary "Then he replied -" In discussing with you guys. "

चीन, जापान, श्रीलंका सहित दुनिया के अनेक पश्चिम देशों में बौद्ध मठों की संख्या सर्वाधिक है इसका मुख्य कारण महात्मा बुद्ध के उन हजारों भिक्षुओ को जाता है, जो संकल्पित थे कि उनके उपदेशों का अमृत केवल उन लोगों तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि इसकी मिठास पूरे विश्व में फैलनी चाहिए।
Buddhist monasteries have the highest number of Buddhist monasteries in many western countries of the world including China, Japan, Sri Lanka, mainly because of the thousands of monks of Mahatma Buddha who were determined that the nectar of their teachings should not be limited only to those but its sweetness.  Should be spread all over the world.

इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए महात्मा बुद्ध के ज्ञान की ज्योति को लेकर भिक्षु गण समुद्रों, पहाड़ो, हिमाचल के शिखर को लाँघकर पूरे विश्व में फैल गये और भिक्षुओ ने महात्मा बुद्ध के ज्ञान के साथ साथ महात्मा बुद्ध को भी अमर कर दिया।
In order to fulfill this purpose, with the light of knowledge of Mahatma Buddha, the monks spread across the world by crossing the seas, mountains, the summit of Himachal and the monks immortalized Mahatma Buddha along with the knowledge of Mahatma Buddha.

बौद्ध दर्शन ने एक ऐसी वैश्विक क्राँति की लहर पैदा किया जिससे लगभग सभी देश प्रभावित हुए और इस दर्शन को खुशी खुशी स्वीकार किया है, वो भी बिना किसी का रक्त बहाये। इसका प्रमाण यह है कि महात्मा बुद्ध की प्रतिमाएं दुनिया के अधिकतर देशों में खुदाई में प्राप्त हुई है।
Buddhist philosophy created a wave of global revolution which affected almost all the countries and accepted this philosophy happily, that too without any blood being shed. The proof of this is that statues of Mahatma Buddha have been found in excavations in most of the countries of the world.

बौद्ध दर्शन ने दार्शनिक स्तर को व्यवहारिक स्तर पर स्थापित किया, जो लोग भ्रम की दुनिया में जीवन जीये जा रहे थे उन लोगों को यथार्थ का बोध कराया और जीवन को सही दिशा की ओर अग्रसर किया।
Buddhist philosophy established the philosophical level on a practical level, made the people who were living life in the world of illusions aware of the reality and led life towards the right direction.

एक बार एक भिक्षु की शंका का निवारण करते हुए महात्मा बुद्ध ने कहा- "एक व्यक्ति तुमसे राजगृह जाने का रास्ता पूछता है और तुम उसे ठीक-ठीक रास्ता बता देते हो, उसके बाद भी वह व्यक्ति गलत रास्ते पर चल दे अर्थात पूर्व दिशा में चलने के बजाए पश्चिम दिशा में चलने लगें तो वह राजगृह नहीं पहुँच सकता। लेकिन वहीं एक दूसरा व्यक्ति आता है और वह भी राजगृह का रास्ता पूछता है, उसे भी तुम सही दिशा में जाने वाले मार्ग को बताते हो तो वह तुम्हारे बताये मार्ग पर चल कर राजगृह पहुंच जाता है। इन दोनों परिणामों में तुम क्या करोगें? भिक्षु ने उत्तर दिया- "मैं कुछ नहीं करूंगा, मेरा काम मार्ग बताना है। चलना और जाना उनका काम है।"
Once, while removing the doubts of a monk, Mahatma Buddha said- "A person asks you the way to go to the Rajgriha and you tell him the right way, even then that person walks on the wrong path, that is, in the east direction." If you start walking in the west direction instead of walking, then you cannot reach the Rajgriha, but there comes another person and he also asks for the way to the Rajgriha;  The area explains the way it is reached on the route mentioned you basilica. You Krogen these two results? Monk gave replied "I will not do my job the way do.  It's their job to walk and go. "

यह सुनकर महात्मा बुद्ध बोले- "हे भिक्षु! मैं भी क्या करूँ, मेरा काम भी केवल रास्ता बता देना है।" महात्मा बुद्ध ने हमेशा स्वयं को अन्य मनुष्यों की तरह प्रकृति का पुत्र ही कहा है।
Hearing this, Mahatma Buddha said - "O monk! What should I do, my job is also to show the way." Mahatma Buddha has always called himself the son of nature like other humans.

महात्मा बुद्ध ने  जो आठ अंगों वाला (अष्टांगिक) मार्ग दिखाया है, जो इस प्रकार से है- "सम्यक दृष्टि, सम्यक संकल्प, सम्यक वचन, सम्यक कर्म, सम्यक जीविका, सम्यक व्यायाम (अभ्यास), सम्यक स्मृति और सम्यक समाधि।" यहाँ सम्यक का अर्थ सही, सन्तुलित होने से लगाया गया है। जो प्राणी-मात्र के लिए सर्वोत्तम मार्ग है हम सभी को इस मार्ग का अनुसरण करना अति आवश्यक है।
Mahatma Buddha has shown the eight-limb (ashtangik) path, which is as follows: "Samyak vishaya, samyak sankalpa, samyak vyaka, samyak karma, samyak jeevika, samyak exercise (practice), samyak smriti and samyak samadhi." Here Samyak is interpreted to be correct, balanced. It is very important for all of us to follow this path which is the best path for mere living.


Comments

Popular posts from this blog

हीरा Diamond

डिजिटल इंडिया में शिक्षक का महत्व। Importance of teacher in Digital India.

कश्मीर का प्राचीन इतिहास। Ancient History of Kashmir.