हीरा Diamond
हीरा सदियों से राजसी वैभव और विलासिता के प्रतीक रहे हैं भारत हजारों साल से इनके कारोबार का केंद्र रहा है, रोमन लोग इन्हें ‘भगवान के आंसू’ कहते थे। 1700 के दशक के बाद से भारत विश्व का प्रमुख हीरा उत्पादक देश नहीं है, इसके बावजूद भारत में हीरे का खनन जारी है, 2013 में, भारत की बड़ी औद्योगिक खदानों और कई छोटी खदानों को मिलाकर केवल 37,515 कैरेट हीरे खनन किए गए थे जो उस वर्ष पूरे विश्व के उत्पादन 132.9 मिलियन कैरेट के एक प्रतिशत के दसवें हिस्से से भी कम थाl
बहुत से लोग कहते हैं कि विश्व के पहले हीरे की खोज आज से 4000 साल पहले भारत के गोलकोंडा क्षेत्र (आधुनिक हैदराबाद)) में नदी के किनारे की चमकदार रेत में हुई थी l पश्चिमी भारत के औद्योगिक शहर सूरत में दुनिया के 92% हीरों को काटने और पॉलिश करने का काम किया जाता है और इस काम के कारण दुनिया में करीब 500,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है l
हीरा किस चीज का बना होता है ?
हीरा एक पारदर्शी रत्न होता है। यह रासायनिक रूप से कार्बन का शुद्धतम रूप है इसमें बिल्कुल मिलावट नहीं होती है, यदि हीरे को ओवन में 763 डिग्री सेल्सियस पर गरम किया जाये, तो यह जलकर कार्बन डाइ-आक्साइड बना लेता है तथा बिलकुल भी राख नहीं बचती है, इस प्रकार हीरे 100% कार्बन से बनते हैं। हीरा रासायनिक तौर पर बहुत निष्क्रिय होता है एव सभी घोलकों में अघुलनशील होता है। इसका आपेक्षिक घनत्व 3.51 होता है।
Kya baat hai.
ReplyDeleteknowledgeable.
ReplyDeleteVery knowledgeable blog.
ReplyDeleteKnowledgeable
ReplyDeleteज्ञानवर्धक जानकारी हैं।
ReplyDeleteKnowledge able.
ReplyDeleteGood.
ReplyDeleteBahut achhi jankari diye bhaiya.
ReplyDeleteKnowledgeable.
ReplyDeleteKnowledgeable.
ReplyDeleteKnowledgeable.
ReplyDeleteGood.
ReplyDeleteGood.
ReplyDeleteVery good.
ReplyDeleteGood.
ReplyDeleteGood.
ReplyDeleteNice.
ReplyDelete