पेड़ लगाइए, भविष्य बचाइए Plant trees, save the future


22 करोड़ पेड़ लगाने के लिए 22 करोड़ जनता का महाभियान
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार ने 9 अगस्त 2019 को एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह अभियान प्रदेश सरकार भारत छोड़़ो आंदोलन की 77वी वर्ष गाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
The government of Uttar Pradesh state of India has decided to run a campaign on 9 August 2019. This campaign is being organized to commemorate the 77th anniversary of the Quit India Movement.

इस पौधारोपण अभियान को इलेक्शन की तरह राज्य सरकार कराएंगी, जिसका आदेश राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने इस अभियान से सम्बंधित  अपने अधिकारियों को दे दिया हैं।
The state government will conduct this plantation campaign as an election, whose order has been given by the Chief Secretary of the state government to his officials related to this campaign.

राज्य सरकार के इस अभियान में प्रदेश वासियों को भी बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देना होगा, क्योंकि ये अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए तैयार किया जा रहा है।
The people of the state will also have to contribute heavily in this campaign of the state government, because this campaign is being prepared for the coming generations.

हमने अपने घर, परिवार, समाज को व्यवस्थित रखने के लिए हॉस्पिटल, स्कूल, सड़क, भोजन आदि जैसी मुलभूत आवश्यकता को ही अपने जीवन का आधार बना लिया हैं, लेकिन जिस प्रकार से हमने अपनी जरूरतों के लिए प्रकृति के साथ अपराध किया है, उसी अपराध के लिए प्रकृति हमें दंडित भी कर रही हैं।
To keep our home, family, society organized, basic needs like hospital, school, road, food etc. have made our life the basis, but just as we have committed crime with nature for our needs, the same Nature is also punishing us for crime.

मानव जाति ने अपने उद्देश्यों के लिए जंगलों, नदियों, पहाड़ों का उपयोग किया है उसका वीभस्त रूप पृथ्वी के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी से कौंसर, स्किन कैंसर, भोज्य पदार्थ से किडनी, और सबसे ज्यादा अधिक दुष्प्रभाव मानव जीवन के व्यवहार पर पड़ रहा है, इसका मुख्य कारण पेड़ों की लगातार कटाई से है।
Mankind has used forests, rivers, mountains for its purposes. Its massive rise in the temperature of the earth is due to cancer, skin cancer, kidney from food, and most of all the side effects are on the behavior of human life.  This is mainly due to the frequent cutting of trees.

हम सभी उत्तर प्रदेश सरकार के इस अभियान के साथ जुड़े कर कम से कम अपने प्रदेश के 22 करोड़ जनता, 22 करोड़ पौधों को लगाएं, और केवल पौधे लगाएं ही नही बल्कि इस कि जिम्मेदारी भी ले, और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पौधा बढ़ा हो। फले फूले, छाया दे।
All of us associated with this campaign of the Uttar Pradesh government should plant at least 22 crore people of our state, plant 22 crore plants, and not only plant but also take responsibility for this, and ensure that every plant grows. Thrive, give shade.

आइए पौधा लगाए, भविष्य बचाये।
Let's plant, save the future.

Comments

  1. Hum bhi is abhiyaan me shaamil hai bhaiya ji.

    ReplyDelete
  2. मै भी इस अभियान मे समर्पित हूँ।

    ReplyDelete
  3. पेड़ लगाना जरूरी हैं।

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छा है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हीरा Diamond

डिजिटल इंडिया में शिक्षक का महत्व। Importance of teacher in Digital India.

कश्मीर का प्राचीन इतिहास। Ancient History of Kashmir.