स्वागत 2020! Welcome 2020!



नववर्ष की नई सुबह आप सभी को समर्पित हैं, वर्ष 2020 हम सभी का जीवन सुंदर और शुभ बने ऐसी मेरी कामना हैं। आप  सभी का तेजस्वी मन सूर्य के समान प्रखर हो, और प्रखर मन आकाश में विचरण करते हुए पृथ्वी पर अपने जीवन की सार्थकता को साबित करने का सुअवसर प्राप्त करने का प्रयास करें।



जो बीत गया, वो अच्छा था या आप के अनुरूप नहीं था। उसकी चिंता किये बिना अपनी कमियों में सुधार कर आगे बढ़ने की शक्ति आने वाले वर्ष में मिले।

आप सभी नये वर्ष में आत्म विश्वास, उत्साह, उमंग से अपने अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें।




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

हीरा Diamond

भारत में विभिन्न महामारियों के इतिहास। History of Epidemics in India.