जीवंत काशी Lively Kashi


काशी नगरी विश्व की प्राचीनतम नगरी के रूप में विश्व विख्यात हैं। काशी शब्द एक बहुविकल्पीय शब्द हैं। ऐतिहासिक दृष्टि से काशी 16 महाजनपदों में से एक जनपद हैं। वाराणसी का दूसरा नाम ‘काशी’ प्राचीन काल में एक जनपद के रूप में प्रख्यात था। हरिवंश पुराण में कहा गया है की ‘‘काशस्य काशयो राजन् पुत्रोदीर्घतपस्तथा’’ ‘काशी’ को बसाने वाले पुरुरवा के वंशज राजा ‘काश’ थे। जो वंशज ‘काशि’ कहलाए।  संभव है इसके आधार पर ही इस जनपद का नाम ‘काशी’ पड़ा हो। ‘‘काशते त्रयतो ज्योतिस्तदनख्येमपोश्वर:। अतोनापरं चास्तुकाशीति प्रथितांविभो।’ ॥68॥ काशी खंड, अध्याय 26,
Kashi city is world famous as the oldest city in the world. The term Kashi is a multiple choice word.  Historically, Kashi is one of the districts of 16 Mahajanapadas. Varanasi's second name 'Kashi' was famous in ancient times as a district. The Harivansh Purana states that "Kashyas were the descendants of Pururava king Kash," Kashyas, who lived in Kashyo Rajan Putraodighathapastatha".  Those descendants are called 'Kashi'. It is possible that on the basis of this, the name of this district is named 'Kashi'. "Kashte trito jyotistadhanyakhemposhwar". Atonaparan chastukashiti pratithinibho. '॥68॥  Kashi Khand, Chapter 26,

काशी नामकरण के संबंध में एक पौराणिक मिथक भी उपलब्ध है। उल्लेख है कि विष्णु ने पार्वती के मुक्तामय कुंडल गिर जाने से इस क्षेत्र को मुक्त क्षेत्र की संज्ञा दी और इसकी अकथनीय परम ज्योति के कारण तीर्थ का नामकरण काशी किया।
A mythological myth regarding naming Kashi is also available.  It is mentioned that Vishnu termed this area as a free zone due to the fall of Parvati's Muktamaya Kundal and named the shrine Kashi due to its inexplicable ultimate light.

बारहवीं सदी में गहडवाल राजाओं के समय में पंडित लक्ष्मीधर के लिखे ‘नाना तीर्थ महात्म्य’ में कहा गया है कि शुरू में काशी को अविमुक्त क्षेत्र और शिव को अविमुक्तेश्वर नाम से पुकारा जाता था।
In the twelfth century, during the times of the Gahadwal kings, 'Nana Tirtha Mahatmya' written by Pandit Lakshmidhar states that initially Kashi was called the unseen region and Shiva as Avimukteshwar.

16वीं सदी आते आते शिव का यह नाम बदल कर विश्वनाथ कर दिया। इससे पहले काशी में अविमुक्तेश्वर के स्वयंभू (स्वयं प्रकट हुए) लिंग की ही पूजा होती थी, जिसे आदिलिंग कहा गया है। इस पवित्र क्षेत्र को बारह  नामों से जाना जाता हैं। ये नाम इस प्रकार हैं- काशी, वाराणसी, अविमुक्त क्षेत्र, आनंदकानन, महाश्मशान, रुद्रावास, काशिका, तपस्थली, मुक्तिभूमि, शिवपुरी, त्रिपुरारि राज नगरी और विश्वनाथ नगरी।
By the 16th century, this name of Shiva was changed to Vishwanath.  Earlier, Kashi used to worship the Swayambhu (self appeared) Linga of Avimukteshwar, which is called Adiling. This sacred area is known by twelve names. These names are as follows- Kashi, Varanasi, AvimuktaKshetra,Anandakanan,Mahashmashan,Rudrawas, Kashika, Tapasthali, Muktibhoomi, Shivpuri, Tripurari Raj Nagri and Vishwanath Nagari.

महाभारत में काशी का उल्लेख है। यहां के राजा काशिराज की तीन पुत्रियां थीं। अंबा, अंबालिका और अंबिका। इनका स्वयंवर होने वाला था, तब भीष्म ने इन कन्याओं का अपहरण कर लिया था। महाभारत युद्ध में काशिराज ने पांडवों का साथ दिया था।
Kashi is mentioned in Mahabharata.  King Kashiraj here had three daughters.  Amba, Ambalika and Ambika.  They were about to be swayamvara, then Bhishma kidnapped these girls.  In the Mahabharata war, Kashiraj sided with the Pandavas.


जब काशी के पवित्र क्षेत्र में शंख घंटों, वेद मंत्रों का उच्चारण अंतर आत्मा को स्वतः अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। गंगा स्नान करने के बाद जब घाटों के सीढ़ियों पर बैठे पुजारियों से माथे पर चंदन का तिलक लगवाते भक्तों की लंबी कतारें, सुगंधित फूल के साथ पुराधिपति काशी विश्वनाथ को जलाभिषेक के लिए जाते हुए उद्धघोष “नमः पार्वती पतये हर हर महादेव” उठने वाली ध्वनि अपने जीवन को धन्य मालूम होता हैं।
When the conch hours in the sacred area of ​​Kashi, the pronunciation of Veda mantras automatically attracts the inner soul towards itself. After bathing the Ganges, long queues of devotees wearing sandalwood tilak on the forehead from the priests sitting on the stairs of the Ghats, with the fragrant flower, the sound of the rising voice “Namah Parvati Patye har har mahadev” to the priest Kashi Vishwanath going for the Jalabhishek.  Life seems blessed.

यह आध्यात्मिक व सांस्कृतिक नगरी काशी शंकरमय हो जाती है। प्राचीन काल में शिक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र रही है। काशी में ही गंगा जी अर्द्धचंद्राकार होकर बहती हुई भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रमुख ज्योतिलिङ्ग का पाव पखारती हैं।
This spiritual and cultural city becomes Kashi Shankarmay.  Education has been an important center in ancient times.  In Kashi itself, Ganga ji, flowing crescently, is the main jyotirlinga of the 12 Jyotirlingas of Lord Shiva.

ऐसी मान्यता है कि यह नगरी भगवान शिव को अति प्रिय है, जिसे उन्होंने अपने त्रिशूल पर बसाया है। काशी विश्वनाथ मंदिर के अस्तित्व में आने के बारे में कोई ठोस प्रमाण नहीं है। कहा जाता है कि यह अनादि काल से विराजमान है। समय-समय पर शिवभक्त राजाओं, महाराजाओं और महारानियों ने इसका निर्माण जारी रखते हुए इसकी आभा को चार चांद लगाए।
It is believed that this city is very dear to Lord Shiva, whom he has settled on his trident.  There is no concrete evidence about the Kashi Vishwanath temple coming into existence.  It is said that it has been sitting since time immemorial.  From time to time, Shiv Bhakta kings, Maharajas and Maharanis continued to build it and added aura to its aura.

महारानी अहिल्या बाई होल्कर द्वारा सन 1780 में इसका निर्माण करवाया गया। बाद में महाराजा रणजीत सिंह ने इस मंदिर के शिखर पर 1853 में 1000 किलोग्राम सोने का पतर चढ़वाया।
It was built in 1780 by Queen Ahilya Bai Holkar.  Later Maharaja Ranjit Singh made a 1000 kg gold plate in 1853 on the summit of this temple.

प्राचीनतम काल से ही अनेक महान विभूतियों के लिए यह पवित्र क्षेत्र आकर्षित करती रही हैं इसके कारण ही विश्व को आयुर्वेद चिकित्सा देने वाले धन्वंतरि जी, पाणिनि जी संस्कृत भाषा को व्याकरण से आबद्ध करने वाले महर्षि भी इस क्षेत्र से प्रभावित रहे, सनातन धर्म को पुनर्जीवित का आधार भी आदि शंकराचार्य ने मण्डन मिश्र के साथ शास्त्रार्थ हराकर धर्म प्रचार के लिए अपने साथ कर लिया, एकनाथ, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद और महर्षि दयानंद, कवीरदास, तुलसीदास आदि अनेक विभूति भी काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी आए थे।
This sacred area has been attracted to many great personalities since ancient times, due to this, Dhanvantari ji, who gave Ayurvedic medicine to the world, Paniniji, the Maharishi who bound the Sanskrit language with grammar, was also influenced by this region, revived the Sanatan religion. Adi Shankaracharya, along with Mandan Mishra, defeated him for the promotion of religion, Eknath, Ramakrishna  Nama Paramhans, Swami Vivekananda and Maharishi Dayanand, Kaviradas, Tulsidas etc. Many Vibhuti also came to Varanasi to see Kashi Vishwanath.

काशी के मध्य छह हजार से अधिक मंदिर हैं। इन मंदिरों में मुख्य रूप से दुर्गाकुंड, अन्नपूर्णा मंदिर, सिद्ध विनायक, तुलसी मानस मंदिर, भारत माता मंदिर, भैरोनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर और नया विश्वनाथ मंदिर दर्शनीय स्थलों में शामिल हैं। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि यहां प्रतिदिन करीब 70 हजार श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं।
There are more than six thousand temples in the middle of Kashi.  These temples mainly include Durgakund, Annapurna Temple, Siddha Vinayak, Tulsi Manas Temple, Bharat Mata Temple, Bhaironath Temple, Sankatmochan Temple and Naya Vishwanath Temple are among the sights.  Government statistics show that around 70 thousand devotees come here every day to visit Baba Vishwanath.

सावन में शिव भक्तों की संख्या कई लाख से अधिक हो जाती है। गंगा की लहरों पर नौकायन, घाट पर पंड़ों और कांवड़ियों का उमड़ा सैलाब एक अलग ही नजारा पेश करता है। मंदिरों के शहर में प्रात:कालीन दृश्य मन को भावविभोर कर देता है। जगद‍्गुरु शंकराचार्य ने कहा है- ‘स्वकाशिकाहं निज बोध रूपा’, यानी काशी का स्वरूप आत्मबोध ही है। काशी क्षेत्र में आनंदकानन है तो दूसरी ओर महाश्मशान है।
The number of Shiva devotees in Sawan exceeds several lakhs.  Sailing on the waves of the Ganges, the ramparts of the ravines and the kanwadi on the ghat offer a different view.  The morning scene in the city of temples makes the mind awestruck.  Jagadguru Shankaracharya has said- 'Swakashikahan nij Bodh Rupa', that is, the form of Kashi is self-realization.  There is Anandakanan in the Kashi region and on the other side there is the Mahashaman.




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

हीरा Diamond

डिजिटल इंडिया में शिक्षक का महत्व। Importance of teacher in Digital India.

कश्मीर का प्राचीन इतिहास। Ancient History of Kashmir.