कभी सूर्य न डूबने वाले साम्राज्य की महारानी। Empress of the Empire who never sunk.


 एलेग्जेंड्रिया विक्टोरिया
(1819 ई0-1901 ई0)


महारानी विक्टोरिया का जन्म 24 मई 1819 ई0 हुआ था। जब वह 8 महीने की थीं, तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई। जिसके कारण उनका पालन-पोषण माँ और मामा के द्वारा किया गया। राज्य के कार्यवाही करने तथा शासन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की भी शिक्षा मामा के द्वारा पहले ही दे दिया गया था, इसके बावजूद भी राजगद्दी पर बैठने के बाद वे अपनी माँ और मामा का शासन व्यवस्था में हस्तक्षेप करना, उन्हें पसंद नहीं था।
Queen Victoria was born on 24 May 1819.  Her father died when she was 8 months old. Due to which they were raised by mother and maternal uncle. Even before the Mama was given education to take action of the state and to run the administration smoothly, even after sitting on the throne, he did not like to interfere in the governance of his mother and uncle.

महारानी विक्टोरिया 18 वर्ष की आयु में जब राजगद्दी पर बैठी तो सभी ने यहीं कहाँ कि वह एक सुंदर गुड़िया हैं, लेकिन उन्होंने ने विषम परिस्थितियों का चतुराई से अपने देश के हित में प्रयोग किया तो विश्व के बड़े-बड़े देशों ने उपनिवेशवाद के जरिए उनकी प्रभुसत्ता को स्वीकार करने में ही अपना हित समझ लिया।
When Queen Victoria sat on the throne at the age of 18, everyone said that she is a beautiful doll, but she cleverly used odd circumstances in the interest of her country, then the big countries of the world through colonialism Understood his interest in accepting sovereignty.

इसी कारण जब 20वी शताब्दी के सूर्योदय वर्ष में जब महारानी विक्टोरिया का देहांत 81 वर्ष की अवस्था में हुआ तो ब्रिटिश संसद ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि " इंग्लैंड के कभी न डूबने वाले सूर्य को आज  ग्रहण लग गया।"
For this reason, when Queen Victoria died at the age of 81 in the sunrise year of the 20th century, the British Parliament passed a resolution that "England's never sinking sun was eclipsed today."

अपने चाचा जॉर्ज चतुर्थ और विलियम चतुर्थ के देहावसान के बाद राजकुमारी एलेग्जेंड्रिया विक्टोरिया का ब्रिटेन और आयरलैंड की महारानी तथा भारत की साम्राज्ञी के रूप में राज्याभिषेक हुआ।
After the deaths of her uncles George IV and William IV, Princess Alexandria Victoria was crowned as Queen of Britain and Ireland and Empress of India.

महारानी विक्टोरिया का शासन काल इंग्लैंड में हुई औद्योगिक क्रांति के पूर्ण अभ्युदय का साक्षी था। उनके शासन के मध्य काल में ब्रिटेन विश्व की सर्वश्रेष्ठ सैन्य शक्ति और आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो गया था।
The reign of Queen Victoria was a witness to the complete emergence of the Industrial Revolution in England.  In the middle period of his rule, Britain was established as the world's best military power and economic superpower.

महारानी विक्टोरिया की मृत्यु के बाद ही इंग्लैंड का प्रभाव कम पड़ने लगा, जिसके कारण अमेरिका और जर्मनी अधिक शक्तिशाली देश बनकर उभर गए थे। 1861 ई0 में पति एलबर्ट की मृत्यु के पश्चात महारानी विक्टोरिया को 'गरिमामय और विनम्र तानाशाह' की भी संज्ञा दिया गया, ऐसा इसलिए कहाँ जाता था कि प्रधानमंत्रियों के होने के बावजूद उनके मर्जी के बिना पत्ता तक नहीं हिल सकता था।
It was only after the death of Queen Victoria that England's influence began to wane, due to which America and Germany emerged as more powerful countries. After the death of her husband Albert in 1861, Queen Victoria was also referred to as a 'dignified and humble dictator',where the Prime Ministers, despite being Prime Ministers, could not move without their will.

बाद के वर्षों में इंग्लैंड में शासन राजवंश के किसी भी सदस्य का रहा हो, या सत्ता किसी भी दल के हाथों में रही हो, नाम विक्टोरिया का ही गूँजता रहा।
In later years, the rule of any dynasty member in England, or in the hands of any party, the name of Victoria was echoed.

आधुनिक विश्व इतिहास में एकमात्र महारानी विक्टोरिया के शासन काल को ही "विक्टोरिया युग" की संज्ञा दी गयी हैं। उन्हीं के समय यह कहावत प्रचलित हुई कि "दुनिया के किसी भी कोने पर इंग्लैंड के सूरज कभी नहीं डुबता।"
The reign of Queen Victoria, the only one in modern world history, has been dubbed the "Victoria era".  At the same time, the proverb became popular that "England's sun never sets on any corner of the world."



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

हीरा Diamond

डिजिटल इंडिया में शिक्षक का महत्व। Importance of teacher in Digital India.

कश्मीर का प्राचीन इतिहास। Ancient History of Kashmir.