एक चित्रकार। A painter.

एक चित्रकार को किसी अत्यंत सौम्य किशोर का चित्र बनाना था। ऐसे किशोर की तलाश में वह वर्षों तक मारा-मारा फिरा। बहुत कठिनाई से एक ऐसा किशोर मिला, जिसके मुख पर कोमलता के साथ अत्यंत सौम्यता झलक रहा था।
A painter had to draw a very gentle teenager. He hunted for years in search of such a teenager. A teenager with great difficulty found a tenderness with tenderness on his face.

उसने उसे सामने बैठाकर उसका चित्र बनाया। चित्र बहुत सुंदर बना। उसे बाजार में भी बहुत पसंद किया गया। उसकी भारी बिक्री हुई। चित्रकार की सर्वत्र प्रशंसा होने लगी और उसे धन भी बहुत मिला।
He made him sit in front of him and made a picture of him. The picture turned out very beautiful. He was also well liked in the market. It was sold heavily. The painter was praised everywhere and he also received a lot of money.

वर्षों बाद चित्रकार को सुझा कि वह एक अत्यंत दुष्ट भाव भंगिमा वाले अपराधी का भयंकर चित्र बनाएगा। इसके लिए वह अपराधियों के अडडों, बंदीगृह और दुराचारियों के आवास स्थानों का दौरा करने लगा।
Years later, he suggested to the painter that he would make a terrible picture of a very evil criminal. For this, he started visiting criminals 'blocks, detention houses and abusers' housing places.

अंत में उसे एक डरावनी आकृति का इंसान मिला। चित्रकार ने उसका चित्र बनाया और वह भी बहुत बिका। सज्जनता और दुष्टता की दो परस्पर विरोधी प्रतिकृतियो का यह अद्भुत जोड़ा कला जगत में बहुत विख्यात हुआ।
In the end, he found a scary figure. The painter made a portrait of him and he too was sold. Nobleness and two conflicting Pratikritio wickedness of this wonderful couple was very famous in the art world.

एक दिन वहीं दुष्ट, दुराचारी व्यक्ति चित्रकार से मिलने जा पहुंचा। वहां उसने चित्रकार द्वारा बनाया किशोर का चित्र देखा तो बोला- "ये दोनों ही चित्र मेरे ही हैं।
One day the evil, vicious person went there to meet the painter. There, when he saw a picture of a teenager made by the painter, he said - Both these pictures are mine.

जब मैं बालक था, तब मैं सौम्य था और जब वयस्क हुआ तो भयंकर दुष्ट हो गया। क्या आप इस परिवर्तन के रहस्य को जानते हैं? चित्रकार अवाक रह गया।
When I was a child, I was gentle, and when I was an adult, I became terrible. Do you know the secret of this change? ”The painter remained speechless.

उसने आश्चर्यचकित होकर पूछा- "तुम्हारे अन्दर इतना बड़ा परिवर्तन कैसे आया?" दुष्ट व्यक्ति ने अपना मुंह ढक लिया और रोने लगा। वह सिसकते हुए बोला-" मेरी यह दुर्गति कुसंग के कारण बनी है।
He asked in surprise - "How did you get such a big change?" The evil man covered his mouth and started crying. He said sobbing- "This misfortune of mine is due to cusp."

मैं जब छोटा था, तो मेरी संगत श्रेष्ठ (अच्छी) थी। सद्विचारों की संगति मेरे चेहरे पर सौम्यता के रूप में दिखाई पड़ती थी और आज वही चेहरा कुसंग से मिले कुविचारों के कारण कितना कुटिल हो गया है।"
When I was younger, my partner was superior (good). The fellowship of goodwill was reflected in my face as mildness, and today the same face has become so crooked due to the illusions received from Kusang."

संगत में मनुष्य के जीवन को परिवर्तित कर देने की अद्भुत शक्ति हैं।
Sangat has the amazing power to transform a man's life.

Comments

Popular posts from this blog

हीरा Diamond

डिजिटल इंडिया में शिक्षक का महत्व। Importance of teacher in Digital India.

कश्मीर का प्राचीन इतिहास। Ancient History of Kashmir.