भारत में विभिन्न महामारियों के इतिहास। History of Epidemics in India.
भारत कई दशको से कई महामारियों के प्रकोप को झेल रहा हैं। जैसे- सार्स का प्रकोप, स्वाइन फ्लू का प्रकोप और कोरोना का प्रकोप। लेकिन इनमें कोई भी प्रकोप COVID-19 जितना व्यापक और घातक नहीं था। जब किसी रोग का प्रकोप सामान्य की अपेक्षा पहले की अपेक्षा बहुत अधिक होता तो उसे महामारी (epidemic) कहते हैं। महामारी किसी एक स्थान, क्षेत्र या जनसंख्या के भूभाग पर सीमित होती है। यदि कोई बीमारी दूसरे देशों और दूसरे महाद्वीपों में भी फ़ैल जाए तो उसे पैनडेमिक (pandemic) कहते हैं। WHO ने अब कोरोना वायरस को पैनडेमिक यानी महामारी घोषित कर दिया है। सामान्य शब्दों में कहे तो पैनडेमिक उस बीमारी को कहा जाता है, जो एक ही समय दुनिया के अलग-अलग देशों के लोगों में फैल रही हो। भारत में विभिन्न महामारियों के इतिहास (History of Epidemics in India) 1915 - 1926 इंसेफेलाइटिस लेटार्गिका (1915 - 1926 Encephalitis Lethargica) इसे सुस्त इंसेफेलाइटिस के रूप में भी जाना जाता है। यह एक पैनडेमिक थी, जो 1915 -1926 के बीच विश्व-भर में फैल गई थी। एन्सेफलाइटिस एक प्रकार की तीव्र संक्रामक बीमारी थी...